ब्रेकिंग:

यूपी: क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने दिये ये निर्देश

अशाेक यादव, लखनऊ। गर्मी के दौरान ट्रांसफॉर्मर फुंकने की घटनाओं को कम करने के लिए पावर कॉरपोरेशन ट्रांसफॉर्मर की गुणवत्ता की जांच करवाएगा। ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने ट्रांसफॉर्मर फुंकने और समय से न बदलने की शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ जनपदों में ट्रांसफार्मर फुंकने के पीछे लापरवाही की शिकायत आई है। अधिकारी इन शिकायतों की जांच करवाएं। जांच में ट्रांसफॉर्मर की गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबन्धित कंपनियों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाये।

ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित किया कि जहां भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हों उन्हें कम से कम समय में बदलने का प्रयास किया जाये। ऊर्जा मंत्री ने इन जिलों में ट्रांसफार्मर ज्यादा फुंकने की जांच कराकर जबाबदेही तय करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि जिन जिलों में ट्रांसफार्मर फुंकने की ज्यादा शिकायतें आ रही हैं वहां ऐसी व्यवस्था तत्काल बनायी जाये जिससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्ता में कमी आये। उन्होंने कहा कि यद्यपि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष क्षतिग्रस्तता में 0.57 प्रतिशत की कमी आयी और 6396 ट्रांसफार्मर कम क्षतिग्रस्त हुये, फिर भी इसे और कम करने के लिये आवश्यक सभी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित किया है कि ट्रांसफार्मर वर्कशापों में लगातार मॉनीटरिंग की जाये जिससे उन्हें जल्दी से जल्दी मरम्मत कर पुनः उपयोग में लाया जा सके। ऊर्जा मंत्री ने निर्माणाधीन ट्रांसफार्मर वर्कशाप को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस समय पूरे प्रदेश में 85 वर्कशाप कार्य कर रहे हैं, पूर्वांचल तथा दक्षिणांचल में 4 वर्कशाप निर्माधाधीन हैं। ऊर्जा मंत्री ने ट्रांसफार्मरों के रखरखाव को निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मरों में अर्थिंग सहित स्वीकृत भार व अधिकतम मांग आदि का तुलनात्मक अध्ययन करके तत्काल समाधान कराया जाये।

इस वर्ष प्रदेश में 10,7912 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुये। सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर फुंकने वाले जिलों में गाजीपुर (8.41 प्रति0), बलिया (8.36 प्रति0), चंदौली (8.14 प्रति0), देवरिया (7.03 प्रति0), आजमगढ़ (6.69 प्रति0), महाराजगंज (6.69 प्रति0), अलीगढ़ (6.62 प्रति0), मऊ (6.33 प्रति0), हापुड़ (5.88 प्रति0) जालौन (5.55 प्रति0), हाथरस (5.53 प्रति0) तथा मेरठ (5.10 प्रति0) है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com