ब्रेकिंग:

यूपी : कोरोना पॉजिटिव केसों की तुलना में फिर घटी डिस्चार्ज मरीजों की संख्या

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश में एक दिन में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या से फिर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या से कम हो गई है। गुरुवार को 815 पॉजिटिव केस मिले जबकि इसकी तुलना में इसी अवधि में मात्र 646 मरीज ही ठीक होकर डिस्चार्ज हो सके। एक़ दिन में होने वाली मौतों की संख्या में गुरुवार को वृद्धि दर्ज की गई।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल एवं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल एक दिन में कुल 1,47,401 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 2,48,87,930 सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि 11,787 कोरोना के एक्टिव मामले में से 4,702 लोग होम आइसोलेशन में हैं। यह भी बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,068 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 5,70,605 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

श्री प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर 11 जनवरी को पूरे प्रदेश के 1500 केन्द्रों पर ड्राई रन का फाइनल अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला सभी शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रारम्भ किया जाएगा। 17 जनवरी से पल्स पोलियों अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाई जाएगी।

उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा।

प्रदेश में गुरुवार को लखनऊ में तीन लोगों को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई जबकि प्रयागराज में दो लोग कोविड संक्रमण के कारण मौत के शिकार हो गए। इसके अलावा कानपुर नगर, वाराणसी, बरेली, अयोध्या, बिजनौर तथा बांदा में एक-एक कोरोना से पीड़ित मरीज की मौत हो गई।

प्रदेश के शीर्ष संक्रमित 10 जिलों में संक्रमितों की संख्या-

लखनऊ- 147

वाराणसी- 063
मेरठ- 049

प्रयागराज- 048
कानपुर नगर- 039

बरेली- 029
गाजियाबाद- 028

प्रतापगढ़- 025
गोरखपुर- 024

मुजफ्फरनगर- 022

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com