अशाेक यादव, लखनऊ। पर्यटन के क्षेत्र में उप्र को विश्वमानचित्र पर अलग पहचान दिलाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन विकास की विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। फिर चाहें अयोध्या को विश्व स्तरीय सुविधाओं युक्त नगरी बनाने का कार्य हो या बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का कार्य, धार्मिक नगरी मथुरा में किया जा रहा विकास कार्य हो या फिर जनपद मिर्जापुर में मां विध्यवासिनी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को सुविधायें प्रदान करने के विंध्य कॉरिडोर का कार्य, प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य को पर्यटन का मुख्य केन्द्र बनाना है।
जनपद मिर्जापुर में एक अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विंध्य कॉरिडोर के शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए प्रदेश के पर्यटन मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को शिलान्यास की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों के मानकों में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तम प्रदेश बना हुआ है। उन्होंने कहा कि विंध्य कॉरिडोर बनने से माँ विध्यवासिनी मंदिर का भव्य एवं दिव्य रूप पूरे विश्व में अवलोकित होगा। माँ विध्यवासिनी के भव्य रूप साकार हो जाने पर यहां दर्शनार्थियों की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा होगा।