लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस की गोली से हुई विवेक तिवारी की मौत के मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सोमवार को कहा कि यह हत्याकांड इतना उछला कि सरकार की मजबूरी हो गई है कार्रवाई करने की. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ही गोली मारने लगे तो कानून व्यवस्था क्या होगी. अगर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार है.अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस हत्याकांड को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी पर कई धाराएं लगी हैं, डिप्टी सीएम पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था कैसी होगी, उसकी कल्पना की जा सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसा ही प्रदेश के नोएडा में जितेंद्र यादव का फर्जी एनकाउंटर किया गया है. ऐसे सैकड़ों मामले हैं. सीएम योगी की भाषा है कि इनको ठोंक दिया जाए.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि मानवाधिकार के इतने नोटिस प्रदेश सरकार को कभी नहीं मिले होंगे. दुनिया में उत्तर प्रदेश का सम्मान नीचे हुआ है. प्रदेश सरकार को विवेक तिवारी के परिवार को कम से कम 5 करोड़ की मदद होनी चाहिए. सरकार के मंत्री और विधायक भी सरकार के ऊपर सवाल उठा रहे हैं.
इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने भी यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा. मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ‘अगर मैं यूपी की मुख्यमंत्री होती तो सबसे पहले आरोपी पुलिसवालों पर कड़ी कार्रवाई करती और तब विवेक तिवारी के परिवार से मिलती.
भाजपा सांसद कलराज मिश्र भी इस मामले में पुलिस पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा की पुलिस में आपराधिक मानसिकता के लोग आ गये हैं, उन्हें नियत्रित करना जरूरी है.