ब्रेकिंग:

यूपी: कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोलने की कवायद शुरू, जारी हो सकती है नई गाइडलाइन

लखनऊ। यूपी में स्कूल खोलने की तैयारी, 9 से 12 तक की कक्षाएं हो सकती हैं शुरू कोरोना संक्रमण के कम होते ही राज्य सरकार ने स्कूल खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं चलाने के लिए अभिभावकों के मत लिए जा रहे हैं। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिख कर कहा है कि अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर इसकी पूरी रिपोर्ट दी जाए। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण मार्च में ही स्कूल बंद कर दिए थे।

इससे पहले पिछले वर्ष मार्च में लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद किए गए थे और कोरोना संक्रमण कम होने पर अक्तूबर में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले गए थे। वहीं जूनियर व प्राइमरी स्कूल इस वर्ष फरवरी व मार्च में खोले गए थे लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल फिर बन्द कर दिए गए थे। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा भी निरस्त कर दी है।

स्कूलों में पिछले वर्ष से ही ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है लेकिन जिन बच्चों के पास स्मार्ट फोन नहीं है, वे पिछड़ रहे हैं। वहीं गांव- कस्बों आदि में स्कूल न खुलने के कारण फीस नहीं आ रही है, इस कारण शिक्षकों के वेतन के भी लाले हैं। निजी स्कूल प्रबंधन कुछ शर्तों के साथ स्कूल खोलने की लगातार मांग कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से भी संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में भी अगले माह से बच्चे बुलाये जाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है। अधिकारियों ने बताया कि अभी शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजा गया है जैसा दिशा निर्देश आयेगा उसके अनुसार आगे की तैयारियां की जायेंगी।

निजी स्कूल भी खुल सकते हैं
वहीं दूसरी ओर निजी स्कूल भी 20 जुलाई के बाद खोले जा सकते हैं। इस संबंध में अनएडेड स्कूल एसोसिएशन की मांग पर शासन में मंथन चल रहा है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जल्द ही इसमें निर्णय लिया जा सकता है। निजी स्कूल प्रबंधनों का कहना है कि बच्चे पिछले साल से आनलाइन पढ़ाई करके चिड़चिड़े हो रहे हैं, इस बात की शिकायते भी स्कूल प्रबंधकों के पास आ रही है।

Loading...

Check Also

उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने गठित की सात टीमें

नाहर सिंह यादव, कानपुर देहात : उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com