अशाेक यादव, लखनऊ। बढ़ती महंगाई के बीचे बीते एक दिन पहले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अब सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) तक ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज गुरूवार समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना को लेकर तंज भी कसा।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, सरकार को उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर ‘बुझव्वला योजना’कर देना चाहिए। इस दौरान अखिलेश ने लिखा “रसोई गैस के दाम 25 रुपया और बढ़ाकर भाजपा सरकार ने आम लोगों के घरों के चूल्हे ‘बुझा’ दिये हैं। उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर ‘बुझव्वला योजना’ कर देना चाहिए।
प्रियंका गांधी ने भी सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर सरकार को आड़े हाथ लिया था। प्रियंका ने एक ट्वीट कर कहा था कि 1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रुपये बढ़ाया। 17 अगस्त को फिर 25 रुपये बढ़ा दिए गए। उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है।
बता दें कि देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया है। एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 859.5 रुपये हो गए। इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।