लखनऊ। राजधानी लखनऊ में यूपी एटीएस के एक कमांडो ने मंगलवार सुबह यूपी एटीएस के मुख्यालय पर खुद को गोली मार ली मृतक बृजेश कुमार ने आज सुबह अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद गोली मार ली फिलहाल गोली मारने की वजह अभी तक साफ नहीं पाई है । मृतक बृजेश कुमार यूपी के गोरखपुर का रहने वाला थाजहां एक तरफ यूपी एटीएस के कमांडो आतंकवादियों को पकड़ते हैं और उन्हें गोली मारते हैं। मगर आज लखनऊ के सरोजिनी नगर में यूपी एटीएस के मुख्यालय पर एक कमांडो बृजेश कुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को भी गोली मार ली गोली मारने की घटना से पूरे मुख्यालय में अफसरों के होश उड़ गए , वही मृतक बृजेश कुमार यादव 2010 से एटीएस मुख्यालय लखनऊ मैं तैनात था। सूत्रों से यह पता चला है कि मृतक बृजेश कुमार को मंगलवार सुबह गोरखपुर ड्यूटी के लिए जाना था और रात को उसकी पत्नी से कि फोन पर कहासुनी हुई । शायद इससे नाराज हो गए इसलिए बृजेश ने खुद को गोली मार ली फिलहाल पुलिस पूरे घटना की जांच कर कर ही बता पाएगी कि आखिर मामला क्या है बृजेश की बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उनके परिजन का आने का इंतजार कर रही है कि आखिर उनसे पूछताछ की जाए किस वजह से पुलिस ने खुद गोली मारी अगर यह बात तो साफ है आतंकवादियों को ठिकाने लगाने वाले ही जब खुद को गोली मार लेंगे कोई बड़ा सवाल पैदा कर देंगे या फिर वजह क्या थी।
यूपी एटीएस के एक कमांडो ने मुख्यालय पर खुद को मारी गोली, अभी तक सामने नहीं आई वजह
Loading...