ब्रेकिंग:

यूपी: अब 20 मई तक बंद रहेंगे सभी उच्च शिक्षण संस्थान, आदेश जारी

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर के उच्च शिक्षण संस्थान अब 20 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी।

इस संबंध में विशेष सचिव उच्च शिक्षा शासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। बता दें इससे पहले 15 मई तक सभी उच्च शिक्षण संस्थान बंद किये गए थे। आज 10 मई को फिर इसे आगे बढ़ा दिया गया है।

इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज से सूबे के 11 और जिलों में 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है।

राजधानी लखनऊ में 1436 नए केस आए हैं, जबकि 26 लोगों की जान संक्रमण के चलते चली गई। फिलहाल राज्य में 233981 एक्टिव केस हैं और मौत का आंकड़ा 15464 पहुंच गया है।

कोरोना की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश के हालात चिंताजनक हो गए हैं। बीते 24 घंटे 23333 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 296 लोगों की मौत हुई है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com