अशाेक यादव, लखनऊ। अपना दल (एस) उत्तर प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव की तैयारी कर रही है। चुनाव के मद्देनजर सांगठनिक ढांचा को मजबूती देने में जुटी अपना दल (एस) अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरूवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में पार्टी ने विधानसभा की 200 सीटों पर चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। इस सूची को जल्द ही अंतिम रूप देकर जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा अनुप्रिया पटेल अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से पूरे प्रदेश का जिलावार दौरा करेंगी।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश भरने एवं चुनावी तैयारी के लिये अनुप्रिया पटेल अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से पूरे प्रदेश का जिलावार दौरा करेंगी। इस दौरान अनुप्रिया पटेल संबंधित जिलों में सांगठनिक बैठक भी करेंगी और पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों से संबंधित आवश्यक निर्देश देंगी। उन्होंने बताया कि अपना दल (एस) उत्तर प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव की तैयारी कर रही है। इन सीटों पर विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति के साथ-साथ बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है।
‘हर बूथ पर 15 यूथ’ अभियान को मूर्त रूप दिया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अनुप्रिया पटेल के अनुमोदन से गुरुवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई सूची जारी की। पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के साथी रहे आरबी सिंह पटेल को पार्टी महासचिव बनाया गया है। इनके अतिरिक्त कई नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है एवं कई पुराने पदाधिकारियों को पदोन्नति देते हुए नई जिम्मेदारी दी गई है।