ब्रेकिंग:

यूपी: अखिलेश ने आय के मुद्दें पर सरकार को घेरा, ट्विटर पर डाला ये चार्ट

अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को प्रति व्यक्ति आय के मुद्दे पर घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर सपा व भाजपा सरकार का तुलनात्मक चार्ट डाला है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की तुलना में मौजूदा यूपी सरकार में प्रति व्यक्ति आय एक तिहाई रह गई है। यही नहीं, उन्होंने भाजपा सरकार को बढ़ती महंगाई पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, आय और बैंक में बचत दर आधी रह गई है। अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई कई गुना बढ़ गई है।

उन्होंने भाजपा सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि इस आर्थिक बदहाली में आम आदमी करे तो क्या करे ? अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सपा सरकार की तुलना में प्रदेश की भाजपा सरकार के समय में प्रति व्यक्ति आय घटकर अब लगभग एक तिहाई रह गयी है। महंगाई कई गुनी लेकिन कमाई व बैंक में बचत ब्याज दर आधी रह गयी है। अच्छे दिन का वादा करनेवाले भाजपाई बताएं कि इस आर्थिक बदहाली में आम आदमी करे तो करे क्या।

इससे पहले अखिलेश यादव ने भाजपा पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, 2022 के विधानसभा चुनाव में यह पार्टी बूथ पर हमला करेगी और इसे लेकर सतर्क रहना होगा। अखिलेश ने एक बयान में आरोप लगाया कि भाजपा के कारण लोकतंत्र कमजोर हुआ है और वह लोकतांत्रिक प्रणाली के विरूद्ध साजिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का हमला 2022 के चुनाव में बूथ पर होगा, इससे सतर्क रहना होगा।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com