उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। पिछले शुक्रवार को सभी योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पूरा कर लिया गया था।
यूपीपीएससी पीसीएस 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट (नाम/रोल नंबर) चेक कर सकते हैं।
पीसीएस 2020 के फाइनल रिजल्ट में एसडीएम और डिप्टी एसपी सहित 24 प्रकार के 487 पदों के सापेक्ष 476 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
पीसीएस 2020 के लिए कुल् 802 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया था। साक्षात्कार एक से आठ अप्रैल तक दो सत्रों में लगातार आयोजित किए गए। पहली बार रविवार को भी इंटरव्यू हुए हैं। ज्ञात हो कि आयोग ने 20 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड 54 दिनों में घोषित किया था।
21 से 25 जनवरी 2021 के बीच प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 4589 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इस भर्ती के लिए 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 11 अक्तूबर को 19 शहरों में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 3,14,699 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।