अशाेक यादव, लखनऊ। पेपर लीक होने के कारण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा के निरस्त होने को गंभीर मसला बताते हुये बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
मायावती ने रविवार को ट्वीट किया “ जिस प्रकार सपा सरकार में नकल आम बात होती थी, उसी प्रकार भाजपा सरकार में भी पेपर लीक होने से यूपी में शिक्षकों की भर्ती के लिए आज की उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रद्द हो जाना अति-गंभीर मामला। करीब 21 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ उचित नहीं।
साथ ही उन्होंने कहा “ यूपी सरकार इस ताजा घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी अति-शीघ्र उच्च-स्तरीय जांच कराए व दोषियों को सख्त कानूनी सजा सुनिश्चित करें और आगे यथाशीघ्र इस परीक्षा को सुचारू रूप से कराने की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें यह बीएसपी की मांग है।
गौरतलब है कि पेपर लीक होने की वजह से यूपीटीईटी परीक्षा रविवार सुबह निरस्त करनी पड़ी थी। यह ऐलान उसे समय हुआ जब प्रश्न पत्र बंट गये थे और अभ्यर्थी परीक्षा देने में तल्लीन थे।