संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नेवल एकेडमी परीक्षा-I 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद कुल 533 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं।
एनडीए लिखित परीक्षा 6 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी। इसके बाद सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) की ओर से लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए गए थे।
यूपीएससी ने कहा है कि अभ्यर्थियों के अंक रिजल्ट की घोषणा (6 मार्च 2021) की तारीख से 15 दिनों के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
कोर्स शुरू होने से जुड़ी अपडेट www.joinindianarmy.nic.in , www.joinindiannavy.gov.in व www.careerindianairforce.cdac.in. से हासिल की जा सकती है।