ब्रेकिंग:

यूके को नहीं मिला ब्रेक्जिट ‘बैकस्टॉप पर यूके से कोई विकल्प, ब्रिटिश संसद होगी निलम्बित

डबलिन: आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकार ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय संघ को ब्रेक्जिट के संबंध में तथाकथित ‘बैकस्टॉप प्रॉवीजन का ब्रिटेन से अभी तक कोई विकल्प नहीं मिला है। वराडकार ने कहा,‘‘ हमें अभी तक इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। उन्होंने यह बात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की यात्रा के दौरान कही। बैकस्टॉप प्रॉवीजन यूरोपीय संघ से बाहर होने के समझौते से जुड़ा एक प्रोटाकॉल है जो स्थायी समाधान हासिल होने तक यूरोपीय एकल बाजार के दृष्टिकोण से ब्रिटेन को यूरोपीय संघ सीमा शुल्क संघ और उत्तरी आयरलैंड में जोड़े रखेगा। उधर, ब्रिटेन की संसद को एक महीने तक निलंबित रखने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का आदेश सोमवार देर रात से प्रभावी हो जाएगा। जॉनसन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। सांसदों को जॉनसन की ब्रेक्जिट रणनीति में अड़ंगा लगाने से रोकने की कोशिश के चलते ये कदम उठाया गया है।वराडकार ने कहा,‘‘ हमें अभी तक इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। उन्होंने यह बात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की यात्रा के दौरान कही। प्रवक्ता ने निलंबन के लिए संसदीय शब्दावली का उपयोग करते बताया, ‘‘आज का कामकाज समाप्त होने के बाद संसद का सत्रावसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले महीने समय पूर्व चुनाव आयोजित करने को लेकर सरकार की अगुवाई में मतदान के नतीजों के बावजूद यह होगा।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com