नई दिल्ली / काठमांडू : यूएस-बांग्ला एयरलाइन का एक विमान सोमवार को नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर उतरने के बाद रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई. बोम्बार्डियर डैश 8 क्यू-400 विमान में 67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. काठमांडू पोस्ट ने टीआईए प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के हवाले से बताया कि विमान उतरते समय रनवे पर लड़खड़ा गया और इसमें आग लग गई तथा यह हवाईअड्डे के पास एक फुटबॉल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.न्यूज एजेंसी ने सेना के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि दुर्घटना में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है.
टीआईए प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि विमान उतरते समय रनवे पर लड़खड़ा गया और इसमें आग लग गई तथा यह हवाईअड्डे के पास एक फुटबाल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ‘माई रिपब्लिका’ ने टीआईए के महाप्रबंधक राज कुमार छेत्री के हवाले से बताया, ‘‘हादसे में 50 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. हम राहत एवं बचाव अभियान चला रहे है.’’
हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए जिन्हे इलाज के लिए काठमांडो मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जिसमें से सात को अस्पताल में मृत लाया गया. शेष घायलों का इलाज चल रहा है.