ब्रेकिंग:

यूएडीएआई की देशभर में 166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र खोलने की है योजना

नई दिल्ली। भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की योजना देशभर में 166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र खोलने की है। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई। फिलहाल 166 में से 55 आधार सेवा केंद्र परिचालन में हैं।

इसके अलावा बैंकों, डाकघरों तथा राज्य सरकारों द्वारा 52,000 आधार नामांकन केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि यूआईडीएआई की योजना 122 शहरों में 166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र खोलने की है। आधार सेवा केंद्रों को सप्ताह के सातों दिन खोला जाता है।

अब तक इन केंद्रों ने दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख लोगों की जरूरत को पूरा किया है। मॉडल ए के आस्क की क्षमता प्रतिदिन 1,000 नामांकन और अद्यतन आग्रहों को पूरा करने की है। वहीं मॉडल बी केंद्र 500 और मॉडल सी 250 नामांकन और अद्यतन अनुरोधों को पूरा कर सकते हैं। अब तक यूआईडीएआई ने 130.9 करोड़ लोगों को आधार नंबर दिया है।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com