कानपुर। युवा कांग्रेस के तत्वाधान में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा की अध्यक्षता में क्राइस्ट चर्च कॉलेज के सामने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान कराया गया। जानकारी देते हुए पुनीत राज शर्मा ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान बड़ा चौराहा स्थित क्राइस्ट चर्च के सामने चलाया गया। जिसके द्वारा उन्नाव में हुए भारत की आत्मा को झकझोर देने वाले हत्याकांड के विरोध में और सरकार से मांग करते हुए कहा कि भारत की बेटी के उच्च स्तरिय इलाज और उसके वकील के इलाज के साथ साथ इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने हेतु हस्ताक्षर अभियान सुनिस्चित कराया गया। यह अभियान 3 अगस्त से 6 अगस्त तक विभिन्न स्थानों पर चलाया जाएगा।
जिससे आम जनमानस में मानवता की भावना को फैलाने की सोंच रखते हुए यह कार्यक्रम किये जाएगे और लोगो को जागरूक करने का काम करेंगे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाएं जा रहे हस्ताक्षर अभियान को महामहिम व राज्यपाल को भेजा जाएगा। जिससे कि वह खुद इस मामले की जांच को ध्यान दे और ऐसा आगे कभी न हो इसके लिए जो भी प्रयत्न हो सके वो करे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कनिष्क पांडे ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत सबसे बड़ी मांग यह रखी गई कि ष्आरोपी विधायक के खिलाफ कड़े कड़े से कदम उठाए जाए जिसे कोई आगे ऐसा करने का सोचे भी नही। मुख्य रूप से उपस्थित कनिष्क पांडेय, अभिनव तिवारी, मो तौहीद, रितेश यादव, सकलेंन शेख, अंकेश द्विवेदी, सुमित ठाकुर आदि के साथ कार्यक्रम संयोजक परवेज आलम आदि लोग मौजूद रहे।