इटावा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोहिया दौलतपुर निवासी युवक कोर्ट की तारीख करने के लिए इटावा आया था जिसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के संबंध में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक शेर सिंह पुत्र पातीराम उम्र 35 साल सुबह इटावा तारीख पर आया था। पिता पातीराम ने बताया कि मेरे पुत्र की शादी 12 वर्श पहले सरोज देवी के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद उसके कुंजीलाल पुत्र फूल सहाय निवासी हिरणपुर थाना इकदिल से अवैध संबंध हो गए थे।
इसी के चलते सरोज देवी ने मेरे पुत्र के ऊपर कोर्ट मैं गुजारा भत्ते के लिए मुकदमा कराया था। इसी को लेकर कल वह इटावा तारीख पर गया था जब युवक देर शाम तक घर नहीं लौटा तो सभी को चिंता हुई तभी आसपास के लोगों ने बताया कि शेर सिंह रेलवे लाइन के किनारे कटा हुआ पड़ा है ।मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि मेरी पुत्रवधू और उसके प्रेमी कुंजीलाल ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। मृतक अपने पीछे दो बेटी और एक पुत्र को छोड़कर चला गया बड़ी बेटी का नाम शिखा तथा दूसरी का नाम जिया तथा पुत्र का नाम जिगर है।