बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को आखिरी बार फिल्म उरी में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। वहीं अब यामी ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। यामी ने ग्लोबल स्पा मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट करवाया है। इसमें वह काफी शानदार लग रही है। तस्वीरों में यामी ने लाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है।यामी का यह फोटोशूट दोहा, कतर जैसी खूबसूरत जगहों के पर किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि ग्लोबल स्पा मैगजीन इस मैगजीन को पहले एशिया स्पा कहा जाता था। कुछ बदलाव के साथ अब यह इंटरनैशनल मैगजीन बन गई है। फिल्म विक्की डोनर में अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत करने वाली यामी ने पिछले दिनों ही 7 साल पूरे कर लिए हैं। इतने बड़े पैमाने पर कामयाबी हासिल करने वाली अहम अवधारणा से प्रेरित पहली फिल्मों में से एक, विक्की डोनर को 20 अप्रैल 2012 को दुनिया भर में रिलीज किया गया था। अब 7 साल बाद 2019 में, यामी विक्की डोनर जैसी सफल फिल्म से शुरुआत करने के साथ-साथ अब उरी की रिलीज के 100वें दिन का जश्न मनाया था। उरी फिल्म की सफलता के बाद यामी गौतम का एक सपना पूरा हो गया है। यामी ने ग्लोबल स्पा मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट करवाया है। इसमें वह काफी शानदार लग रही है। तस्वीरों में यामी ने लाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है।यामी का यह फोटोशूट दोहा, कतर जैसी खूबसूरत जगहों के पर किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि ग्लोबल स्पा मैगजीन इस मैगजीन को पहले एशिया स्पा कहा जाता था।
यामी गौतम का फोटोशूट में ग्लैमरस अवतार, कड़क धूप में यूं दिए पोज
Loading...