ब्रेकिंग:

यह है दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, टॉप 10 में से 6 एप्पल के

जनवरी 2021 में एप्पल का आईफोन 12 स्मार्टफोन दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा है। इस बात का खुलासा Counterpoint की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप 3 में सिर्फ एप्पल स्मार्टफोन का ही दबदबा रहा है। बेस्ट-सेलिंग फोन की सूची में दूसरे पायदान पर iPhone 12 Pro और तीसरे पर iPhone 12 Pro Max रहा। 

रिपोर्ट की मानें तो जनवरी 2021 में इन तीन आईफोन्स की बिक्री एप्पल की कुल बिक्री का 71 फीसदी रहा है। आईफोन 12 सीरीज की कुल बिक्री का एक तिहाई हिस्सा अमेरिका से आया है। रिपोर्ट में बताया गया है 5जी नेटवर्क की बढ़ती मांग के चलते आईफोन 12 सीरीज यूएस में इतना पसंद किया गया है। अमेरिकी में सबसे ज्यादा आईफोन 12 प्रो मैक्स मॉडल को खरीदा गया। 

काउंटरपॉइंट की मानें तो टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से 6 सिर्फ एप्पल के रहे हैं। लिस्ट में एप्पल के iPhone 12 mini, iPhone 11, और iPhone SE 2020 ने भी अपनी जगह बनाई है। आईफोन 11 जहां चौथे पायदान पर रहा, वहीं आईफोन 12 मिनी आठवें और आईफोन एसई 2020 दसवें पायदान पर रहा है। 

6 एप्पल स्मार्टफोन्स के अलावा रेडमी और सैमसंग भी लिस्ट में शामिल रहे हैं। एंट्री लेवल स्मार्टफोन रेडमी 9ए जहां पांचवे पायदान पर रहा, वहीं इसी सीरीज का दूसरा फोन रेडमी 9 लिस्ट में छठे नंबर पर रहा है। जनवरी 2021 में शाओमी की कुल स्मार्टफोन बिक्री का 25 फीसदी हिस्सा इन दोनों फोन के नाम रहा। इसी प्रकार सैमसंग गैलेक्सी A21S लिस्ट के सातवें और सैमसंग गैलेक्सी A31 लिस्ट में नौवें पायदान पर रहे हैं। 

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com