मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता यश कुमार की आने वाली फिल्म अर्धनारी और परशुराम की शूटिंग शुरू हो गई है। चंद्रवर्षा एंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड इन एसोसिएशन विद रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म अर्धनारी और परशुराम की शूटिंग शुरू कर दी गई है।
इन दोनों फिल्मों में मुख्य भूमिका में यश कुमार नजर आएंगे। फिल्म को लेकर यश कुमार ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी कुछ अलग लेकर आ आउंगा। वहीं, निर्माता रामा प्रसाद ने कहा कि मेरी दोनों फिल्में एक अच्छे विषय को लेकर है, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते हैं।
गौरतलब है कि दोनों फिल्मों की कहानी को एस. के चौहान ने लिखा है, संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है। फिल्म परशुराम में मुख्य भूमिका में यश कुमार, अवधेश मिश्रा, शुभी शर्मा, हर्षिता कश्यप, विष्णु शंकर बेलू, बालेश्वर सिंह, करन पाण्डेय और स्पेशल किरदार में चांदनी सिंह नजर आएंगी।