सना : यमन के शीर्ष हौती नेता ने उन खबरों को गलत बताया है जिनमें संघर्ष विराम को लेकर एक सीमित समझौता किए जाने की बात कही गई है। हौती मूवमेंट के उपकमांडर मोहम्मद अली अल-हौती ने कहा, यमन में चार क्षेत्रों में संघर्ष विराम को लेकर सऊदी अरब के साथ आंशिक समझौते पर पहुंचने की कुछ अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स की खबरें अफवाह है। समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को अल हौती के बयान के हवाले से कहा, यमन इसे तब तक स्वीकार नहीं करेगा जब तक कि युद्ध रुक नहीं जाता और आर्थिक नाकेबंदी हटा नहीं ली जाती। हौत ने पिछले सप्ताह सऊदी अरब को एक शांति पहल की पेशकश करते हुए व्यापक रूप से युद्ध विराम का प्रस्ताव दिया था और कहा कि उन्होंने युद्ध को समाप्त करने के लिए सद्भावना संदेश के तौर पर सीमा पार हमलों को एकतरफा रोक दिया है। हौती मूवमेंट के उपकमांडर मोहम्मद अली अल-हौती ने कहा, यमन में चार क्षेत्रों में संघर्ष विराम को लेकर सऊदी अरब के साथ आंशिक समझौते पर पहुंचने की कुछ अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स की खबरें अफवाह है। समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को अल हौती के बयान के हवाले से कहा, यमन इसे तब तक स्वीकार नहीं करेगा जब तक कि युद्ध रुक नहीं जाता और आर्थिक नाकेबंदी हटा नहीं ली जाती।उन्होंने सऊदी के अरामको के तेल संयंत्रों पर हमला करने का दावा करने के कुछ दिनों बाद यह प्रस्ताव दिया।
यमन के हौती विद्रोहियों ने सीमित संघर्ष विराम समझौते की खबरों को नकारा
Loading...