ब्रेकिंग:

म्यांमार में हिंसा पर लगा विराम लेकिन तनाव बरकरार

लखनऊ। म्यांमार में पिछले महीने हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ मंगवलार को दिन निकलने से पहले विभिन्न हिस्सों में लोगों ने छोटे-छोटे समूहों में शांतिपूर्ण मार्च निकाले। इस दौरान प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों से टकराने से बचते नजर आए, जिनकी कार्रवाई में बीते कुछ दिन में देश में कई लोगों की मौत हुई है।

म्यांमार के सबसे बड़े शहर यंगून में हालात अब भी तनावपूर्ण हैं।

इस शहर में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है।

खबरें मिली हैं कि पुलिस ने दोबारा शहर में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई है।

हालांकि इनकी पुष्टि नहीं की गई है।

संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा था कि म्यांमा में एक फरवरी को सैन्य तख्तापलट होने के बाद से कम से कम 138 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि इनमें रविवार को मारे गए 38 प्रदर्शनकारी भी शामिल हैं।

इनमें से अधिकतर लोगों की मौत यंगून के ह्लेंग थायेर इलाके में हुई है।

 
Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com