दिल्ली: दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में मंगलवार को आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है. वैसे भी दिल्ली में सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है. अगर यहां बारिश आती है तो लोगों को गर्मी से राहत मिल जाएगी. क्योंकि सोमवार को दिल्ली एनसीआर में सुबह उमस भरी गर्मी रही थी. यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था. आर्द्रता का स्तर 67 फीसद दर्ज किया गया था. मौसम विभाग का अनुमान था कि सोमवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे और हल्की वर्षा हो सकती है. लेकिन सोमवार को दिल्ली में बारिश नहीं हुई थी. उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है.
दिल्ली एनसीआर में बारिश के आसारमौसम विभाग ने लखनऊ व आसपास के इलाकों में बादलों के छाने व सोमवार को रुक-रुककर बारिश होने संभावना जताई है. मॉनसून के प्रभाव से सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, 11 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वायुमंडल में बढ़ी आर्द्रता से आगामी 24 घंटों में कहीं तेज कहीं धीमी बारिश होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी-नम हवाओं से आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. अच्छी बारिश के लिए ऐसी परिस्थिति अनुकूल हैं. सोमवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 27 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर का 28 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 28 डिग्री सेल्सियस और वाराणसी का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.