ब्रेकिंग:

मौसम ने बदला अपना रूख, पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज धूल भरी आंधी का खतरा

लखनऊ। अप्रैल लगते ही मौसम ने अपना रूख बदलना शुरु कर दिया है। तेज गर्मी और धूप की तपन से मौसम में अचानक बदलाव आया है। दोपहर 12 बजे के बाद मौसम में तेज धूप की वजह से गर्मी होती है जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में अभी और बदलाव आएगा। आने वाले एक दो दिनों गर्म हवाएं यानि कि लू चलेंगी जिससे गर्मी और बढ़ेगी। साफ आसमान और तेज धूप के चलते आने वाले दिनों में मौसम के तेवर तीखे होने के साथ ही अप्रैल के गर्म तेवरों से आप रूबरू हो सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में प्रदेश भर में धूलभरी आंधी आ सकती है।

अधिकारियों ने इसका कारण बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते अफगानिस्तान व उसके आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन पैदा हुआ है। पश्चिमी राजस्थान तक आते-आते यह बढ़ गया है, जिसका असर मध्य प्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा। इस मौसम में प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधियां चलेंगी। सात अप्रैल साढ़े आठ बजे तक आंधियां आने के आसार जताए जा रहे हैं। जिन जिलों में आंधियां आएंगी, उसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, जीबीनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलमरापुर, श्रावस्ती, बहराइच, खीरी, पीलीभीत शामिल हैं।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com