लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर यूपी में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने चुनाव की तारीखों पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि 5 मई को रमजान का चांद देखा जाएगा। ऐसे में उन्होंने शेड्यूल बदलने की मांग कर चुनाव की तिथि रमजान माह से पहले या बाद में कराने की मांग की है। मौलाना ने कहा कि अगर चांद दिख जाता है तो 6 मई से रोजा शुरू हो जाएगा। रोजा के दौरान देश में 6 मई, 12 मई व 19 मई को मतदान होगा।
इससे रोजे के मुबारक महीने में करोड़ों मुसलमानों को परेशानी होगी। इसलिए चुनाव आयोग को देश के मुसलमानों का ख्याल रखते हुए चुनाव कार्यक्रम की तारीख तय करनी चाहिए। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने का एलान किया है। पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई को, छठे चरण का चुनाव 12 मई और सांतवे चरण का चुनाव 19 मई को होगा। 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी। इसलिए चुनाव आयोग को देश के मुसलमानों का ख्याल रखते हुए चुनाव कार्यक्रम की तारीख तय करनी चाहिए।