ब्रेकिंग:

मौलवियों ने नुसरत जहां के खिलाफ कथित तौर पर ‘फतवा’ जारी किया तो मिला दोस्त मिमी चक्रवर्ती का साथ

नई दिल्ली: नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने कहा है कि किसी को इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि वह क्या पहनती हैं क्योंकि ‘धर्म कपड़ों से परे होता है.’ अभिनेत्री ने कट्टरपंथी मौलवियों की भी मुखालफत की, जिन्होंने उनके सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने की आलोचना की है. देवबंद के मौलवियों के एक धड़े ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद के खिलाफ कथित तौर पर ‘फतवा’ भी जारी किया. पश्चिम बंगाल के बसीरहाट की सांसद 25 जून को पहली बार संसद में सिंदूर लगाए हुई पहुंचीं और शपथ लेने के बाद उन्होंने ‘वंदे मातरम’ कहा. जहां ने व्यवसायी निखिल जैन से जून में तुर्की में शादी की और इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने संसद में शपथ ली.

मौलवियों ने दावा किया कि जहां ने जैन धर्म में शादी कर इस्लाम का अपमान किया और उनके वस्त्र को ‘गैर इस्लामिक’ बताया. जामिया शेख उल हिंद के मुफ्ती असद कासमी ने दावा किया, ‘मुस्लिमों की शादी मुस्लिमों में ही हो सकती है और वे केवल अल्लाह के सामने झुक सकते हैं। इस्लाम में वंदे मातरम, मंगलसूत्र और सिंदूर के लिए कोई जगह नहीं है और ये चीजें धर्म के खिलाफ हैं.’ आलोचनाओं का जवाब देते हुए जहां ने शनिवार की रात को ट्वीट किया, ‘किसी भी धर्म के कट्टरपंथियों के बयानों पर ध्यान देना या प्रतिक्रिया देना केवल नफरत और हिंसा को बढ़ावा देना है और इतिहास इसका गवाह है.

समग्र भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं जो जाति, पंथ और मजहब के दायरे से परे है. मैं अब भी मुसलमान हूं और किसी को यह नहीं बताना चाहिए कि मैं क्या पहनूं… मजहब कपड़े से परे होता है।’ केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा की महिला नेताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जहां का समर्थन किया है. नुसरत जहां को नवनिर्वाचित सांसद और बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती का साथ मिला है. मिमी चक्रवर्ती ने अपनी दोस्त की पोस्ट को रिट्वीट करते हुए उनका समर्थन किया है और लिखा है,

‘हम भारतीय हैं और बस यही हमारी पहचान है. भारतीय होने पर हमें गर्व है और रहेगा.’ उन्होंने कहा कि वह अपने दोस्त का हमेशा समर्थन करती रहेगी. उनके हवाले से लिखा है, ‘मैंने उनका समर्थन किया है और मेरी दोस्त का समर्थन करती रहूंगी, चाहे वह संदूर लगाएं या चूड़ियां पहनें. हर किसी को एक दूसरे की व्यक्तिगत जिंदगी का सम्मान करना चाहिए. हमें तो जींस पहनने के लिए भी ट्रॉल किया गया था. महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.’ बता दें, दोनों सांसदों को पिछली बार ‘वेस्टर्न ड्रेस’ पहनकर संसद पहुंचने पर ट्रॉल किया गया था.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com