उदी/इटावा। साप्ताहिक वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्रीय पुलिस के सहयोग से इटावा-इकदिल एवं इटावा ग्वालियर मार्ग से पांच ओवरलोड़ मोरंग के ट्रकों सहित एक सैकड़ा वाहनो पर कार्यबाही की गयी। एआरटीओ सौरभ कुमार एवं परिवहन कर अधिकारी अरविंद कुमार जैसल द्वारा उपरोक्त इटावा-इकदिल एवं इटावा ग्वालियर मार्ग पर चेकिंग की गयी। जिसमे एआरटीओ श्री कुमार द्वारा मानिकपुर बाईपास मार्ग पर ग्वालियर की तरफ से आ रहे मोरंग के ओवरलोड़ पांच ट्रकों को क्षेत्रीय पुलिस की मदद से पकड़कर सीज करते हए उक्त थानां इकदिल में दाखिल किए गए। वहीँ 49 अन्य दो पहिया व चार पहिया वाहनों के अपूर्ण कागजात, हेलमेट, सीटबेल्ट को लेकर चालान किये गए। जब कि इटावा ग्वालियर मार्ग स्थित थानां सिविल लाइंस एवं थानां बढ़पुरा क्षेत्र में परिवहन कर अधिकारी जैसल द्वारा 47 दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर चालानी कार्यबाही की गयी। इस प्रकार परिवहन विभाग की साप्ताहिक चेकिंग में पांच ओवरलोड़ ट्रकों सहित 101 वाहनों पर कार्यबाही की गयी।ज्ञात हो कि इटावा बाईपास एवं इकदिल मानिकपुर बाईपास पर परिवहन विभाग की चेकिंग की सूचना मिलते ही हड़कंप की स्थित व्याप्त नजर आ रही थी माफिया दलालों द्वारा मध्यप्रदेश की ओर से आने बाले ओवरलोड़ गिट्टी,मोरंग के ट्रकों व ट्रैक्टर को उदी-वाह मार्ग पर दौड़ाने का काम किया जाता रहा तो वहीं अवैध रूप से ओवरलोड़ ईंट एवं भूसा का व्यापार कर रहे ट्रैक्टरो को होटलों तथा भट्ठों आदि पर शरण लेने को विवश होना पड़ा।
मौरंग से ओवरलोड पांच ट्रकों सहित एक सैकड़ा वाहनों के खिलाफ कार्यवाही
Loading...