अशाेक यादव, लखनऊ। मोबाइल फोन के निर्यात में उत्तर प्रदेश ने इतिहास रच दिया। महज तीन साल में यूपी से मोबाइल फोन का निर्यात 775 करोड़ रुपए बढ़कर करीब 20 हजार करोड़ रुपए हो गया। इसी के साथ उत्तर प्रदेश इस क्षेत्र में देश का नंबर वन राज्य बन गया है। इतना ही नहीं देशभर से होने वाले कुल मोबाइल फोन एक्सपोर्ट के लगभग 60 फीसदी हिस्सा यूपी के पास है। डायरेक्टर जनरल आफ कामर्स इंटेलिजेंस एंड स्टैटिस्टिक्स की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।
मोबाइल फोन एक्सपोर्ट में महाराष्ट्र का दबदबा था जिस पर अब यूपी काबिज है। केवल 36 महीने के अंदर मोबाइल फोन में निर्यात 25 गुना बढ़ गया। फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन के मुख्य सलाहकार सलाहकार वाईएस गर्ग ने कहा कि ये कारनामा सिंगल विंडो सिस्टम व नई औद्योगिक नीति से संभव हुआ।
दिलचस्प बात ये है कि इस रेस में उत्तर प्रदेश इतना आगे निकल गया है कि छह राज्य मिलकर भी बराबरी नहीं कर पा रहे हैं। यानी जितने मोबाइल फोन अकेले यूपी में बन रहे हैं, उतने दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और गोवा मिलकर नहीं बना रहे हैं। यूं समझिए कि करीब 20 हजार करोड़ रुपए के फोन अकेले यूपी निर्यात कर रहा है और 14 हजार करोड़ के शेष निर्यात में छह राज्यों की हिस्सेदारी है।
वर्ष यूपी से एक्सपोर्ट भारत से एक्सपोर्ट यूपी की हिस्सेदारी
17-18 744 करोड़ 7755 करोड़ 9.58 प्रतिशत
18-19 8585 करोड़ 19000 करोड़ 45 प्रतिशत
19-20 19327 करोड़ 34000 करोड़ 56 प्रतिशत
अप्रैल20- 9399 करोड़ 16374 करोड़ 57 प्रतिशत
नवंबर20
(आंकड़े लगभग में)
देश के शीर्ष 7 मोबाइल निर्यातक राज्य
उत्तर प्रदेश 19327 करोड़
दिल्ली 3464 करोड़
कर्नाटक 2974 करोड़
महाराष्ट्र 2962 करोड़
तमिलनाडु 2772 करोड़
गोवा 777 करोड़
हरियाणा 530 करोड़