आगरा। अब तक आपने एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले कई मामले देखे हैं। लेकिन, साइबर सेल और आगरा पुलिस ने ऐसा फ्राड पकड़ा है जिसके बारे में जानकर सभी के होश उड़ गए। पुलिस ने बैंक खातों से रुपए निकालने वाले एक गैंग को पकड़ने में कामयाबी मिली। बैंक खाते में मोबइल नंबर बदलकर पैसे निकालने और फर्जी एकाउंट खोलकर छात्रव्रत्ति लेने वाले बैंक कर्मी, पोस्टमैन सहित पांच लोग पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। थाना एत्माउददौला निवासी लालाराम की दिव्यांग बेटी के बैंक एकाउंट का मोबाइल नंबर बदलकर नया एटीएम कार्ड जारी करा लिया गया। इससे एकाउंट से दो लाख सात हजार रुपये निकाल लिए गए।
इस मामले की जांच में सामने आया कि एसबीआई बैंक, फाउंड्री नगर के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक नितिन ऐसे खातों पर नजर रखता है, जो सालों से आॅपरेट नहीं हो रहे हैं। इन एकाउंट के मोबाइल नंबर बदल दिए जाते थे। इसके बाद नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लाई किया जाता था। पोस्टमैन राकेश की मदद से एटीएम कार्ड को बैंक एकाउंट होल्डर के घर के पते पर भेजने के बजाय खुद ही ले लेता था। नए एटीएम कार्ड से पडोसी आदित्य की मदद से वह रुपये निकालता था। इसके बाद दोबारा से मोबाइल नंबर पुराना वाला अपडेट कर देता था। इसी तरह से सीएसपी का संचालक नितिन पफर्जी मदरसा संचालकों के साथ मिलकर उनकी छात्रव्रत्ति एकाउंट में मंगा लेता था, इसे वह मिलकर निकाल लेते थे। पुलिस ने नितिन चौहान, एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक, राकेश कुमार पोस्टमैन, रवींद्र शर्मा, ग्राहक सेवा केंद्र बैंक आॅफ इंडिया संचालक, उमाकांत बैंक कर्मी, आदित्य प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है।