भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टिंग का जलवा बिखरेने वाली एक्ट्रेस मोना लिसा इन दिनों इंस्टाग्राम पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं। मोना ने एक बार फिर संडे को साड़ी में क्लीवेज दिखाते हुए कि तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि गुडमार्निंग, हेप्पी संडे और संडे फंन डे, हालांकि, इसके बाद से उनके फैंस की तरफ से जो कमेंट आए हैं। वह काफी दिलचस्प हैं। गौरतलब है कि सेलिब्रिटीज के बीच सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर करना एक नया ट्रेंड बन गया है। अब सेलेब्स मंडे से लेकर संडे तक दिन के हिसाब से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
ऐसे में हॉलीवुड और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेसेस भी इस मामले में सबसे आगे रहती हैं। संडे को मोना लिसा ने साड़ी में क्लीवेज दिखाते हुए की तस्वीर पोस्ट की है। इसके बाद एक यूजर ने लिखा है कि ईमानदार और खूबसूरत महिला। तो वहीं एक अन्य यूजर ने इस बोल्ड फोटो को लेकर कमेंट किया है कि छुपाना भी नहीं आता और दिखाना भी नहीं आता । मोना ने एक बार फिर संडे को साड़ी में क्लीवेज दिखाते हुए कि तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि गुडमार्निंग, हेप्पी संडे और संडे फंन डे, हालांकि, इसके बाद से उनके फैंस की तरफ से जो कमेंट आए हैं।