नई दिल्ली: मोदी सरकार के मंत्रिमंडल की आज पहली बैठक होगी. इस मीटिंग में पीएम मोदी अपने मंत्रियों से मैनीफेस्टो में किए गए वादों को पूरा करने के लिए कहेंगे. वह मंत्रियों से 100 दिनों के एक्शन प्लान के लिए कहेंगे. मोदी सरकार पूरी तरह एक्शन में नजर आ रही है और यहां जूनियर मंत्रियों की भूमिका के बारे में भी चर्चा होगी. जूनियर मंत्रियों के लिए सीनियर मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपने के लिए कहा जाएगा. संभावना है कि कैबिनेट ट्रिपल तलाक बिल ला सकता है. यह बिल लोकसभा से पास हो गया था लेकिन राज्यसभा में अभी भी अटका हुआ है. अब 16 वीं लोकसभा के विघटन के साथ यह बिल खत्म हो गया है. अब सरकार तय करेगी कि 17वीं लोकसभा में इस नए बिल का क्या होगा. आज शाम 4 बजे कैबिनेट की मीटिंग है. मंत्रियों की बैठक शाम 5 बजे होगी. हालांकि एनडीए (NDA) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जेडीयू (JDU) के बाद अब बीजेपी (BJP) की सहयोगी पार्टी शिवसेना नाराज चल रही है. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी में मनमुटाव है. राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. दोनों पार्टियां यहां अपना-अपना मुख्यमंत्री चाहती हैं. शिवसेना ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला चाहती है, वहीं, अमित शाह महाराष्ट्र में बीजेपी का मुख्यमंत्री चाहते हैं. शिवसेना के सूत्रों का कहना है कि अमित शाह ने कहा था कि दोनों दलों में ज़िम्मेदारियां बराबर बांटी जाएंगी. ऐसे में मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल भी बराबरी से बांटा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें अमित शाह जी की बात पर पूरा भरोसा है. आख़िरी निर्णय अमित शाह और उद्धव ठाकरे लेंगे.
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज, 100 दिनों के एक्शन प्लान के लिए पीएम देंगे निर्देश, जूनियर मंत्रियों की भूमिका के बारे में भी होगी चर्चा
Loading...