ब्रेकिंग:

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट हुआ पेश, योगी ने की जमकर तारीफ

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया। इस बजट की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ये बजट देश की आर्थिक स्थिति को आगे बढ़ाने का बजट है। इसमें बेहद शानदार योजनाएं शामिल हैं। योगी ने कहा कि हम सब के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि 2022 में हर परिवार के पास घर, रसोई गैस कनेक्शन, शौचालय होगा। इस बजट में हर तबके का ध्यान रखा गया। समाज के हितों को बढ़ाने का ये बजट है।

इस लोक कल्याणकारी बजट का स्वागत करते हुए इसके लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी और केंद्रीय वित्तमंत्री जी को धन्यवाद देता हूँ। यह बजट हमें दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने की ओर एक और कदम है और यह बजट नए एवं शक्तिशाली भारत की परिकल्पना को साकार करेगा। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि किसी पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट पेश किया है। मैं उसे बधाई देना चाहता हूं। बजट देश के लोगों की उम्मीदों को पूरा करता है। इस बजट की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ये बजट देश की आर्थिक स्थिति को आगे बढ़ाने का बजट है। इसमें बेहद शानदार योजनाएं शामिल हैं।

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com