अयोध्या: शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अयोध्या में शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही होगा। उन्होंने कहा कि शिवसेना का नाता अयोध्या से पुराना है। रामलला राजनीति का नहीं बल्कि आस्था का विषय है। राम के नाम पर ना वोट मांगा है न कभी मांगेंगे। राउत ने कहा कि राम मंदिर के मामले पर आगे की रूपरेखा बीजेपी तय करेगी क्योकि शिवसेना केवल एक घटक दल है। हमारे लिए मोदी और अमित शाह ही सुप्रीम कोर्ट है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए याद दिलाने की जरूरत नहीं है। 2020 में राज्यसभा में बहुमत मिल जाएगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 16 जून को अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित 18 लोकसभा सांसदों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। ठाकरे की अयोध्या यात्रा से पहले पार्टी नेता संजय राउत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके हैं। राउत ने योगी को ठाकरे की अयोध्या यात्रा के बारे में अवगत कराया था। राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही होगा। उन्होंने कहा कि शिवसेना का नाता अयोध्या से पुराना है। रामलला राजनीति का नहीं बल्कि आस्था का विषय है। राम के नाम पर ना वोट मांगा है न कभी मांगेंगे।
मोदी-योगी के नेतृत्व में ही होगा राम मंदिर का निर्माण: संजय राउत
Loading...