टीकमगढ़: लोकसभा चुनावों के लिए पार्टियों का प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है। जिसके चलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले कुछ दिनों में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं। इसी बीच वे टीकमगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। इस बीच उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों और गरीबों के साथ झूठ बोला है। राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी ने बुंदेलखंड के लोगों से धोखा दिया,पीएम मोदी ने 15 लाख देने का झूठा वादा किया,लेकिन अब हम गरीब लोगों के बैंक अकाउंट में पैसा डालेंगे,जो काम किसी सरकार नहीं किया वो हम करके दिखाएंगे,पीएम मोदी ने नीरव मोदी, मेहुल चैकसी और विजय माल्या को ही पैसा दिया,मैं नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या को नहीं छोड़ने वाला हूं सबकी जेब से पैसा निकलवाउंगा और आपकी जेब में डालूंगा। ,मोदी राज में देश में बेरोजगारी बढ़ी।लाखों करोड़ों युवाओं को नोटबंदी ने बेरोजगार कर दिया। हम न्याय योजना में गरीब लोगों की जेब में पैसा डालेंगे। 5 करोड़ बैंक अकाउंट में हर महीने 6 हजार रुपए आएंगे।न्याय योजना आएगी तो बेरोजगारी भी दूर हो जाएगी। पेट्रोल के दाम रोज बढ़ रहे हैं लेकिन दुनिया में कहीं ऐसा नहीं हो रहा है। यूपीए की सरकार के समय पेट्रोल के दाम इतने कभी नहीं बढ़े। नरेंद्र मोदी ने 15 लोगों को पैसा दिया मैं 25 करोड़ गरीबों को पैसा देना चाहता हूं।
मोदी ने भगोड़ों को पैसा दिया, मैं 25 करोड़ गरीबों को पैसा दूंगा: राहुल गांधी
Loading...