ब्रेकिंग:

मोदी जी जितनी बार अहमदाबाद आते थे हमे डीटेन किया जाता था और आज हम दिल्ली आए हैं तो भी हमारे साथ यही कर रहे हैं : जिग्नेश मेवाणी

नई दिल्ली: दलित नेता और गुजरात से पहली बार विधायक बने जिग्नेश मेवाणी की संसद मार्ग से पीएम निवास तक ‘युवा हुंकार रैली’ को दिल्‍ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. पुलिस ने 26 जनवरी की सुरक्षा के मद्देनज़र रैली की इजाज़त नहीं दी है. इसके बावजूद इस रैली में शामिल होने के लिए जिग्‍नेश मेवाणी पहुंच चुके हैं. मेवाणी ने कहा कि मोदी जी जितनी बार अहमदाबाद आते थे हमे डीटेन किया जाता था और आज हम दिल्ली आए हैं तो हमारे साथ भी यही कर रहे हैं.मेवाणी ने रैली के दौरान कहा कि मोदी जी जितनी बार अहमदाबाद आते थे हमे डीटेन किया जाता था और आज हम दिल्ली आए हैं तो हमारे साथ भी यही कर रहे हैं. जिग्नेश ने कहा-22 साल से गुजरात के अंदर तोड़ने की लड़ाई हुई हम तो सिलाई वाले हैं जोड़ने आए हैं. उन्होंने कहा कि हम लव जिहाद वाले नहीं हैं. मेवाणी ने कहा, जिस तरह गुजरात में हार्दिक, अल्पेश और मैंने उनका 150 सीटों का घमंड तोड़ दिया, इसलिए हमें टारगेट किया जा रहा है. हम किसी जाति या धर्म के ख़िलाफ़ नहीं हैं. हम देश के संविधान को मानते हैं. हम फूले और अंबेडकर को मानने वाले हैं.

हुंकार रैली में उमर खालिद ने कहा कि हमें चंद्रशेखर, रोहित वेमुला के लिए इंसाफ़ चाहिए. चंद्रशेखर देश के लिए खतरा है, वह देश के लिए नहीं मनुवादियों के लिए खतरा है.ये सरकार मनुवादियों की सरकार है. हम सारे आंदोलनों को साथ लाएंगे.  क्या रोज़गार मिला?, नफरत फैलाने से कुछ नहीं होगा.

Loading...

Check Also

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती पर स्मरणीय संस्मरण…..

स्मरणीय संस्मरण : भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर (तत्कालीन मुख्यमंत्री ,बिहार) के करहल-मैनपुरी में प्रवास …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com