नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं इसी बीच विपक्षी दलों को भरोसा है कि वे मिलकर नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर कर देंगे। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि नरेंद्र मोदी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, अब सिर्फ उनके 16 दिन और फिर कुछ नहीं। खुर्शीद ने लिखा कि जल्द ही चूहे डूबते जहाज से कूदेंगे, पांच डरावने सालों का अंत होने वाला है, लोकतंत्र की जय हो। उन्होंने लिखा कि मोदी ने सिर्फ गंदगी करने की कोशिश की लेकिन सच्चाई हमेशा ही जीतती है। एक अन्य ट्वीट में खुर्शीद ने लिखा कि कि स्टेट-नॉन स्टेट एक्टर्स का मिश्रण ही भारतीय लोकतंत्र और स्वायत्ता की कहानी है।
उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगातार शहीदों को लेकर की जा रही टिप्पणी पर भी बयान दिया। उल्लेखनीय है कि इस बार विपक्षी दल एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और ममता बनर्जी समेत कई नेता दावा कर चुके हैं कि इस बार मोदी चुनाव हार रहे हैं और सत्ता से उनकी विदाई निश्चित है। वहीं चुनाव से पहले आए सर्वों के मुताबिक भी इस बार भाजपा बहुमत से दूर रहेगी और अकेले सरकार नहीं बना पाएगी।