ब्रेकिंग:

मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए की बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग से संबंधित मुद्दों पर आज बातचीत की। टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान राष्ट्रपति सोलिह ने कोरोना महामारी से निपटने में भारत के सहयोग तथा समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।

दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान मालदीव में भारत के समर्थन से चल रही विकास परियाेजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कोरोना महामारी के बावजूद इनके क्रियान्वयन की तेज गति पर संतोष व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मालदीव भारत की ‘पडोसी पहले’ की नीति तथा क्षेत्र में सभी की सुरक्षा एवं विकास संबंधी समुद्री सुरक्षा के विजन ‘सागर’ का मजबूत स्तंभ है । प्रधानमंत्री ने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष चुने जाने पर श्री सोलिह को बधाई भी दी। बातचीत में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के तमाम पहलुओं तथा सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में चर्चा की।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com