मोटोरोला ने चार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power. ये स्मार्टफोन्स ब्राजील के एक इवेंट में लॉन्च किए गए हैं. लगभग चार अलग अलग सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स हैं और इनका हाईलाईट बैटरी और परफॉर्मेंस है. कंपनी के मुताबिक इसकी बिक्री अभी ब्राजील में होगी और इसके बाद मैक्सिको और दूसरे देशों में होगी. भारत, अमेरिका और कनाडा में भी यह जल्द ही आएगा. आइए आपको इन सभी स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताते हैं.
Moto G7 स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले – 6.24 इंच की डिस्प्ले है जो फुल एचडी प्लस है. कंपनी ने इसमें मैक्स विजन डिस्प्ले यूज किया है.
प्रोसेसर – इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है.
रैम – 4GB
स्टोरेज – 64GB की इंटर्नल मेमोरी है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर इसे 128GB तक कर सकते हैं.
रियर कैमरा – डुअल रियर कैमरा है. एक लेंस 12 मेगापिक्सल है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है.
सेल्फी कैमरा – इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी – इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,000mAh की है.
कीमत – 299 डॉलर (लगभग 21,300 रुपये)Moto G7 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले – इस स्मार्टफोन में 6.24 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसमें भी मैक्स विजन स्क्रीन है.
प्रोसेसर – इस डिवाइस में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 366 प्रोसेसर दिया गया है.
रैम – 4GB रैम
स्टोरेज – इस स्मार्टफोन 64GB की इन्बिल्ट मेमोरी है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 512GB तक कर सकते हैं.
रियर कैमरा – इस स्मार्टफोन में भी डुअल कैमरा सेटअप है. एक सेंसर 16 मेगापिक्सल है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल है.
सेल्फी कैमरा – इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी – इसकी बैटरी 3,000mAh की है.
कीमत – इसकी कीमत 299 यूरो (लगभग 24,500 रुपये)
Moto G7 Power स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले – इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.2 इंच की है और ये एचडी प्लस है.
प्रोसेसर – इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है.
रैम – 3GB
स्टोरेज – इसमें 32GB की इन्बिल्ट मेमोरी है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा सकते हैं.
रियर कैमरा – इसमें 12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है.
सेल्फी कैमरा – 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर
बैटरी – इसकी खासियत बैटरी जो 5,000mAh की है. कंपनी ने दावा किया है कि यह 55 घंटे का बैकअप देगी.
कीमत – इस स्मार्टफोन की कीमत 249 यूरो (लगभग 17,500 रुपय)
Moto G7 Play स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले – 5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसमें भी मैक्स विजन स्क्रीन है.
प्रोसेसर – क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर
रैम – इस स्मार्टफोन में 2GB रैम है.
स्टोरेज – इसमें 32GB की इन्बिल्ट मेमोरी है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक कर सकते हैं.
रियर कैमरा – इसमें भी सिंगल कैमरा है और यह 13 मेगापिक्सल का है.
सेल्फी कैमरा – सेल्फी के लिए भी एक कैमरा है जो 8 मेगापिक्सल का है.
बैटरी – इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है.
कीमत – 199 डॉलर (लगभग 14,200 रुपये)
मोटोरोला ने लॉन्च किए अपने Moto G7, G7 Play, G7 Plus और G7 Power ,जाने स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Loading...