लखनऊ। राजधानी में दबंगों की दबंगई का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताजा मामला शनिवार को विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र स्थित वेव मॉल में देखने को मिला है, जहां सिक्योरिटी गार्डों ने गुंडई दिखाते हुए मामूली बात पर शिवम सिंह नामक युवक को बेरहमी से पिटाई कर दी। बात इतने में ही नहीं थमी सिक्योरिटी गार्डों ने युवक को पीट-पीट कर उसकी चमड़ी तक उधेड़ दी, जिससे वह लहुलुहान हो गया। वहीं इस पूरे वाक्या के बाद सिक्योरिटी गार्डों ने पुलिस बुलाकर पीड़ित युवक को उनके हाथों सुपुर्द किया। इसके साथ ही दबंगों ने उल्टा ही पीड़ित युवक पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगा दिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपी सिक्योरिटी गार्डों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए युवक को ही दबंग बता रही है। देखने वाली बात यह है कि पुलिस के संरक्षण में सिक्योरिटी गार्डों की गुंडई का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बताते चलें कि इससे पूर्व में भी ट्रामा सेंटर समेत अन्य जगहों पर सिक्योरिटी गार्डों की गुंडई देखने को मिली है। साथ ही महिलाओं से मारपीट व छेड़खनी की घटनाएं प्रकाश में आने के बाद भी पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई न होने से दबंगों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते नजर आ रहें हैं। बात इतने में ही नहीं थमी सिक्योरिटी गार्डों ने युवक को पीट-पीट कर उसकी चमड़ी तक उधेड़ दी, जिससे वह लहुलुहान हो गया। वहीं इस पूरे वाक्या के बाद सिक्योरिटी गार्डों ने पुलिस बुलाकर पीड़ित युवक को उनके हाथों सुपुर्द किया।
मॉल के गार्डों ने दिखाई गुंडई, युवक को बेरहमी से पीटकर उधेड़ी चमड़ी
Loading...