न्यूयॉर्क: अमेरिका के मैनहटन में सोमवार शाम लैंडिंग के दौरान एक एक 54 मंजिला इमारत पर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने बताया अगस्ता ए-109ई हेलिकॉप्टर को आपात स्थिति में इमारत की छत पर उतारा जा रहा था। इसी दौरान हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इमारत में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया। गवर्नर कुओमो और मेयर बिल डी ब्लासियो ने हादसे में इमारत में मौजूद कोई व्यक्ति घायल नहीं होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर के छत पर उतरने के दौरान उसमें आग लग गई, हालांकि दमकल विभाग ने उस पर जल्दी ही काबू पा लिया। जांचकर्ता पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर ने मैनहटन के पूर्वी क्षेत्र से उड़ान भरी थी। शहर का मौसम खराब था। पायलट ने मौसम साफ होने का ज्यादा इंतजार नहीं किया और उड़ान भर ली। कुछ ही देर में बैटरी पार्क इलाके में हेलिकॉप्टर अनियंत्रित होने लगा और सेवंथ एवेन्यू क्षेत्र में स्थित एक बिल्डिंग की 54वीं मंजिल पर आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने बताया अगस्ता ए-109ई हेलिकॉप्टर को आपात स्थिति में इमारत की छत पर उतारा जा रहा था। इसी दौरान हेलिकॉप्टर में आग लग गई।
मैनहटन की 54 मंजिला इमारत पर हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत
Loading...