अशाेक यादव, लखनऊ। मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम हरचंद्रपुर के निकट स्थित एक इंटर कॉलेज में पुलिस ने छापेमारी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कॉलेज के कार्यालय से एक रायफल, पिस्टल तथा कारतूसों का जखीरा बरामद किया।
मौके से दो लाख 81 हजार 500 रुपये की नकदी भी बरामद की गई। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत कार्यालय में मथुरा और फिरोजाबाद में इस्तेमाल करने के लिए हथियार और कारतूस की बिक्री की सौदेबाजी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने दन्नाहार पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी दी। एएसपी ने बताया कि थाना प्रभारी ओमहरि बाजपेई को मुखबिर से सूचना मिली कि करहल रोड स्थित भूपेंद्र सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के कक्ष में मथुरा और फिरोजाबाद के चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए हथियार और कारतूसों की बिक्री की जा रही है।
सूचना पर कीरतपुर चौकी प्रभारी अमित सिंह की टीम के साथ पुलिस ने छापेमारी की तो मौके से राजीव चौहान पुत्र रघुराज सिंह, मुकेश उर्फ भोला पुत्र किशनलाल निवासीगण हरचंद्रपुर, बिट्टू उर्फ अतुल भदौरिया पुत्र बृजनंदन सिंह निवासी हमीरखेड़ा थाना पखना जिला फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
फैक्ट्रीमेड 315 बोर की रायफल, 24 कारतूस, 15 खोखा कारतूस, एक 32 बोर की पिस्टल, 12 कारतूस, 17 खाली खोखा कारतूस के अलावा 22 बोर के 95 जिंदा कारतूस, 281500 रुपये की नकदी बरामद की गई।
एएसपी ने बताया कि मतदान के दिन प्रधान पद के प्रत्याशियों और उनके साथियों में लालपुर सथिनी पाठशाला स्थित बूथ पर फायरिंग हुई थी। पुलिस पर भी हमला बोला गया था। इस मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पृथ्वीसिंह चौहान और उसके साथी को बाद में गिरफ्तार किया था। पिस्टल और कारतूस भी मिले थे। पकड़े गए आरोपी हिस्ट्रीशीटर के साथी हैं।