ब्रेकिंग:

मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा अनुष्का का स्टैच्यू, हसीना ने पुतले के साथ दिए कई पोज

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। हाल ही में अनुष्का का वैक्स स्टैच्यू सिंगापुर में रिवील किया गया। सोशल मीडिया के जरिए अनुष्का शर्मा के वैक्स स्टैच्यू की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनको ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इस दौरान अनुष्का बेहद खुश नजर आईं। अनुष्का का यह स्टैच्यू वहां बने और सभी स्टैच्यू से थोड़ा खास है। वैक्स स्टच्यू की तस्वीरों में अनुष्का शर्मा ग्रे सिल्वर रंग के गाउन में नजर आ रही हैं और उनके हाथों में फोन है जिससे वो सेल्फी लेते हुए दिख रही हैं। इसके अलावा अनुष्का के वैक्स स्टैच्यू के गले में नेकलेस और कान में इयररिंग्स भी दिख रही हैं। अनुष्का और उनके वैक्स स्टच्यू में यह पहचानना मुश्किल हो रहा हैं की असली कौन है और नकली कौन है।
आप स्टैच्यू द्वारा ली गई सेल्फी को परिवार और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकेंगे। इस खास फीचर को सिंगापुर के म्यूजियम में अनुष्का शर्मा के वैक्स स्टैच्यू में पहली बार इस्तेमाल किया गया है। इस स्टैच्यू को ‘आईफा अवॉर्ड्स एक्सपीरियंस’ गैलरी में लगाया गया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का की फिल्म सूई धागा को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी। वहीं उनकी फिल्म जीरो भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म मे शाहरुख और उनके अलावा कैटरीना कैफ, तिग्मांशू धूलिया और जीशान अय्यूब जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

Loading...

Check Also

सन नियो के कलाकार बृंदा दहल, सिद्धि शर्मा और स्तुति विंकले ने साझा की मकर संक्रांति से जुड़ी अपनी यादें

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : मकर संक्रांति का त्यौहार बढ़ते दिन के साथ एक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com