बचाव में उतरे वनडे के उपकप्तान रोहित, ट्वीटर पर दिया जवाब
लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे पर अच्छी शुरुआत के बाद मैच हारने पर प्रशंसकों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है. प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से टीम पर भड़ास निकाला है.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे की बढिय़ा शुरुआत की थी। उसने तीन मैच की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। हालांकि इसके बाद उसे तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। अब नंबर था पांच मैच की टेस्ट सीरीज का।
भारत ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मैच उसके हाथ से फिसल गया। एजबेस्टन में इंग्लैंड 31 रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा। अब लॉड्र्स में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें तीन दिन के खेल के बाद भारत की हालत खस्ता है।
इससे टीम इंडिया को पूर्व क्रिकेटरों के साथ सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है। हालांकि यह बात टेस्ट टीम से बाहर चल रहे रोहित शर्मा को जरा भी अच्छी नहीं लगी। वनडे और टी20 में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित ने भारत का बचाव और फैंस को जवाब देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।