चेन्नई के खिलाफ बुधवार शाम अहम मुकाबले से पहले मुंबई के लिए बुरी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने यू-टर्न लेते हुए एक बार फिर लसिथ मलिंगा को श्रीलंका वापस बुला लिया है। मलिंगा घरेलू वनडे टूर्नामेंट खेलने के लिए स्वदेश वापस लौटे हैं, जिसकी पुष्टि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है। इस बार मलिंगा के टी-20 ना खेलने की वजह है वर्ल्डकप, दरअसल मलिंगा इंडियन टी-20 लीग छोड़कर श्रीलंका रवाना हो रहे हैं जहां वे 4-11 अप्रैल तक होने वाले सुपर प्रोविंशियल वन-डे टूर्नामेंट में शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि 4 टीमों वाला यह टूर्नामेंट श्रीलंका की विश्वकप टीम की ट्रायल के लिए है, जहां मलिंगा खुद गाले टीम की कप्तानी करेंगे और विश्वकप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। मलिंगा के टी-20 लीग में ना खेलने और श्रीलंका लौटने की खबर की पुष्टि खुद श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता असंथा डे मेल ने की है।
मलिंगा की जगह कौन?
अब जब मलिंगा ने श्रीलंका वापस लौटने का फैसला कर लिया है तो चेन्नई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनके खेलने की उम्मीद ना के बराबर है ऐसे में उनकी जगह ले सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ। बेहरेनडॉर्फ हाल ही में युएई में पाकिस्तान के खिलाफ 5 वन-डे मैचों की सीरीज खेलकर लौटे हैं।