बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हाल ही में मैग्जीन के कवर पेज पर नजर आईं। उन्होंने अपने फोटोशूट की तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तापसी बॉलीवुड फिल्मों में अब तक कुछ खास नाम नहीं बना पाई हैं लेकिन उनकी ये तस्वीरें साबित कर रही हैं कि स्टाइल, हॉटनेस और ग्लैमर के मामले में वो किसी से पीछे नहीं है। इतना ही नहीं मैग्जीन ने भई अपने इंस्टा अकाउंट पर तापसी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोशूट की इन तस्वीरों में उनका बोल्ड अवतार नजर आ रहा है। वह बेहद कातिलाना अंदाज के साथ कैमरा के सामने पोज देते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीरों में उनकी अदाएं देखते ही बन रही हैं।
एक तस्वीर में तापसी गोल्डन कलर की ड्रेस पहने हुए काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह व्हाइट ड्रेस पहने हुए काफी जच रही हैं। उनकी अदाओं में कोई कमी नहीं है। उन पर ये रफ-टफ लुक काफी जच रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी आखिरी बार अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल के साथ फिल्म मनमर्जियां में नजर आईं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो तापसी फिल्म गेम ओवर और बदला मे नजर आएंगी।