ब्रेकिंग:

मैक्सिको की एंड्रिया मेजा के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, चौथे नंबर पर भारत ने बनाई जगह

मास्को। मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब जीत लिया है। पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी  ने विश्व सुंदरी का ताज मैक्सिको की एंड्रिया मेजा को पहनाया।  69वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ और रविवार को इसके अंतिम दौर का मुकाबला हुआ। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के आयोजकों ने ट्वीट किया, “नई मिस यूनिवर्स मैक्सिको की हैं।” एंड्रिया मेजा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती हैं। मेजा अपने स्व-शीर्षक एथलेटिक कपड़ों के ब्रांड एंड्रिया मेजा एक्टिववियर की मालिक भी हैं।

ब्राजिल की Julia Gama फर्स्ट रनरअप रहीं। वहीं पेरू की जेनिक मैकेटा सेकंड रनरअप रहीं। भारत की एडलाइन कैस्टेलिनो थर्ड रनरअप और डोमिनिकन रिपब्लिक की किम्बर्ली जिमेनेज चौथा रनर-अप बनीं। बता दें कि इंडिया ने भी मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में टॉप 5 में जगह बनाई। एडलाइन कैस्टेलिनो ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने चौथे नंबर पर जगह बनाई है। मैक्सिको, डोमिनिकन रिपब्लिक, इंडिया, पेरू और ब्राजिल टॉप 5 में पहुंचे थे।

जोजिबिनी टूंजी एक जनसंपर्क पेशेवर हैं। दक्षिण अफ्रीकी की रहने वाली जोजिबिनी टूंजी मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। इस समारोह की मेज़बानी ‘एक्सेस हॉलीवुड्स’ की मारियो लोपेज और अभिनेत्री, मॉडल तथा 2012 में मिस यूनिवर्स रह चुकी ओलिवियो कुल्पो ने की है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अमेरिका के फ्लोरिडा में हॉलीवुड के सेमिनोल हार्ड रॉक होटल एवं कैसिनो हॉलीवुड से किया गया।

समारोह से पहले ‘मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन’ की अध्यक्ष पाउला एम शुगार्ट ने कहा कि उन्होंने इस प्रतियोगिता को सुरक्षित बनाने के लिए महीनों तक योजनाएं बनाई हैं और इस समारोह में वही दिशा-निर्देशों का अनुसरण किया गया है जो मेमफिस में नवंबर 2020 में मिस यूएसए के लिए आयोजित कार्यक्रम में लागू किए गए थे। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का प्रसारण 160 से ज्यादा क्षेत्रों एवं देशों में हुआ।

एंड्रिया मेजा ने किस सवाल ने जीता दिल
प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में एंड्रिया से सवाल किया गया कि अगर आप देश की नेता होतीं तो कोरोना वायरस महामारी से कैसे निपटती? इसके जवाब में एंड्रिया ने कहा कि, ‘मेरा मानना है कि ऐसी कठिन परिस्थिति को संभालने का कोई एकदम सटीक तरीका नहीं है। हालांकि मैंने स्थिति बिगड़ने से पहले ही लॉकडाउन लगा दिया होता जिससे इतनी संख्या में लोगों की मत्यु नहीं होती। हम लोगों की जिंदगी इस तरह से बिखरते नहीं देख सकते और इसलिए मैंने शुरूआत से ही स्थिति को संभालने की कोशिश की होती’।

Loading...

Check Also

‘इश्क़ जबरिया’ की अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने किया खुलासा, लोग हमेशा करते हैं उनकी साड़ियों की तारीफ !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : साड़ी केवल एक वेशभूषा नहीं है, यह परंपरा, खूबसूरती …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com