ब्रेकिंग:

मैं अपने रुख पर आज भी कायम हूं, आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लेकिन 1999 के कंधार विमान अपहरण के समय उनकी बेडियां खोलने वाले कौन थे : नवजोत सिंह सिद्धू

नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद अपने बयान से निशाने पर आए पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पलटवार करने के अंदाज में कहा है कि वह पूछना चाहते हैं कि पुलवामा मामले की जिसने जिम्मेदारी है उसकी बेड़ियां 1999 के कंधार विमान अपहरण के समय उनकी बेडियां खोलने वाले कौन थे. हमारी लड़ाई उनके खिलाफ है और हमारा एक भी सैनिक क्यों शहीद हो. इसका कोई स्थाई समाधान क्यों न हो. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘ मैं अपने रुख पर आज भी कायम हूं. आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो लोग भी इसके जिम्मेदार हैं, उनको सख्त सजा मिलनी चाहिए. आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर इमरान खान के पिछले साल हुए शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा, ‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?’ आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ जवानों की मौत के प्रति एकजुटता दिखाते हुए पंजाब विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सिद्धू ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह कायरतापूर्ण कार्रवाई है और मैं सख्ती से इसकी निंदा करता हूं। हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए।” सिद्धू ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद का कोई धर्म और उसकी कोई जाति नहीं होती. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 71 साल से यह सब हो रहा है । क्या वह कभी रूके हैं.” कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मेरे लिए हिंसा हमेशा निंदनीय है. मैं हमेशा अहिंसा में विश्वास रखता हूं.  किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है. मेरे लिए आगे बढ़ने के लिए अहिंसा सबसे प्रबल हथियार है.

 

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com