क्विटो। लियोनल मेस्सी की शानदार हैट्रिक की बदौलत अर्जेन्टीना ने यहां इक्वाडोर को 3-1 से हराकर 2018 फुटबाल विश्व कप में अपनी जगह पक्की की। बार्सीलोना के सुपरस्टार मेस्सी की बदौलत अर्जेन्टीना ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए क्विटो में जीत दर्ज की। रोमारियो इबारा ने 38वें सेकेंड में ही इक्वाडोर को बढ़त दिला दी लेकिन इसके बाद मेस्सी ने शुरूआती 20 मिनट में दो गोल दागकर अर्जेन्टीना को आगे बढ़त दिलाई।
मेस्सी ने दूसरे हाफ में अपना तीसरा गोल करके अर्जेन्टीना को 3-1 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। इससे पहले अर्जेन्टीना पर अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने से चूकने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन मेस्सी के दमदार खेल की बदौलत टीम ने खराब शुरूआत से उबरते हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए दक्षिण अमेरिका से अपनी दावेदारी पक्की की।