मेलबर्नः मेलबर्न में आतंकवादी हमलों की कथित साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी ऐसे समय में की गई है, जब इस्लामिक स्टेट से प्रभावित हो कर, करीब दो सप्ताह पहले ही, नौ नवंबर को मेलबर्न में दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार तुर्की मूल के तीनों लोगों को रातभर छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार किया गया।
वे मेलबर्न में भीड़-भाड़ भरे इलाकों में हमले करने की योजना बना रहे थे। मुख्य आयुक्त ग्राहम एश्टन ने बताया कि तीनों व्यक्ति निश्चित रूप से आईएसआईएस से प्रेरित थे, लेकिन उनका विशिष्ट संगठन से कोई नाता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि आज सुबह उठाए गए हमारे कदम ने इस समूह से समुदाय को होने वाले किसी भी खतरे को खत्म कर दिया है।
उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि समूह से इतर कोई भी खतरा मौजूद है। गिरफ्तार किए तीनों लोगों के नाम जारी नहीं किए गए हैं। मार्च से इन तीनों पर नजर रखी जा रही थी, लेकिन नौ नवम्बर को मेलबर्न हमले के बाद ये और सक्रिय हो गए थे। गिरफ्तारी ऐसे समय में की गई है, जब इस्लामिक स्टेट से प्रभावित हो कर, करीब दो सप्ताह पहले ही, नौ नवंबर को मेलबर्न में दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।